बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के शहरों की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, स्वच्छ हवा के मामले में गया टॉप पर, पटना की स्थिति बिगड़ी, देखिए अपने शहर का हाल

बिहार के शहरों की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, स्वच्छ हवा के मामले में गया टॉप पर, पटना की स्थिति बिगड़ी, देखिए अपने शहर का हाल

पटना. देश के सबसे स्वच्छ वायु क्षेत्र वालों शहरों की सूची जारी की गई है. इसमें 10 लाख से अधिक, 3 लाख से 10 लाख के बीच और 3 लाख तक की आबादी वाले  श्रेणियों में शहरों को बांटकर उन्हें सबसे स्वच्छ हवा का सूचकांक दिया गया है. वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जाने वाले तमाम दावों के बावजूद बिहार के शहरों को लेकर निराशाजनक स्थिति बनी हुई है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में नेशनल क्लीन एयर सिटी का खिताब गुजरात के सूरत शहर को मिला है। वहीं दूसरे स्थान मध्य प्रदेश के जबलपुर और तीसरे स्थान उत्तर प्रदेश के आगरा शहर ने प्राप्त किया है. 3 से 10 लाख के बीच की आबादी वाले शहरों में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद, महाराष्ट्र के अमरावती, और उत्तर प्रदेश के झांसी ने क्रमशः शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. 


केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 'नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु के अंतर्राष्ट्रीय दिवस' के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान नेशनल क्लीन एयर सिटी पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसमें कई बड़ी आबादी वाले शहरों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया. बता दें कि कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 की लिस्ट जारी की. देश के 130 शहरों के वायु गुणवत्ता व वायु प्रदूषण कम करने के लिए शुरू किए गए एक्शन प्लान के तहत यह रैंकिंग निर्धारित की गई है.  स्वच्छ वायु गुणवत्ता की रैंकिंग में देश के 47 बड़े शहरों की सूची में दिल्ली 11वें स्थान पर रही. 


इसमें बिहार के शहरों को देखें तो तीन से 10 लाख की आबादी में साफ हवा वाले टॉप 10 शहर में बिहार का एक मात्र शहर शामिल है. बिहार के गया को इस श्रेणी में आठवां स्थान मिला है. गया के अलावा बिहार के और किसी भी शहर में को दस लाख से अधिक, तीन से 10 लाख और 3 लाख से कम आबादी वाले श्रेणियों में टॉप 10 में जगह नहीं मिली है. बिहार की राजधानी पटना को 10 लाख से अधिक आबादी वालों शहरों की श्रेणी में 14 वां स्थान मिला है. 


साफ हवा के मामले में दस लाख से अधिक आबादी वाले टॉप 10 शहर

1. सूरत

2. जबलपुर

3. आगरा

4. लखनऊ

5. कानपुर

6. वडोदरा

7. इंदौर

8. भोपाल

9. विजयवाड़ा

10. अहमदाबाद


तीन से 10 लाख की आबादी में साफ हवा वाले टॉप शहर

1. फिरोजाबाद

2. अमरावती

3. झांसी

4. गोरखपुर

5. नवी मुंबई

6. नोएडा

7. भुवनेश्वर

8. गया

9. कटक

10.गुंटूर


साफ हवा के मामले में 3 लाख से कम आबादी वाले 10 शहर

1. रायबरेली

2. नालगोंडा

3. नालागढ़

4. तलचर

5. हल्दिया

6. अंगुल

7. बालासोर

8. संग्गारेड्डी

9. परवाणू

10.सुंदर नगर

Editor's Picks