महेंदी छूटने से पहले ही नवविवाहिता की उठी अर्थी, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां एक नवविवाहिता के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि उसकी अर्थी उठ गई। वहीं अब इस घटना के बाद लड़की के परिजन लड़के पक्ष पर आरोप लगा रहे हैं। बताया जा रहा कि नवविवाहिता का पति शादी के बाद से ही शराब के नशे में घर आकर मृतिका के साथ मारपीट करता था।
दरअसल, पूरा मामला जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के सरस्वती चौक नूनफर का है। जहां बीते 7 जून को ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के सरस्वती चौक नूनफर के निवासी बृज भूषण प्रसाद के पुत्र आदित्य प्रसाद से पारू थाना क्षेत्र निवासी रूबी कुमारी के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद से ही नव विवाहिता अपने पति के नशे से परेशान थी। जिसके बाद रविवार के दिन लड़की के परिजनों को सूचना प्राप्त हुई कि उनकी लड़की ने सुसाइड कर लिया है।
बता दें कि, सूचना पर पहुंचे लड़की के परिजनों ने लड़के पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते 7 जून को उनकी लड़की रूबी कुमारी की शादी ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में स्थित कुसुम पैलेस में बड़े ही धूमधाम से ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के सरस्वती चौक निवासी बृज भूषण प्रसाद के पुत्र आदित्य प्रसाद के साथ किया गया था। शादी के दो रोज के बाद जब पुत्री अपने मायके पहुंची तो उसने बताया कि शादी के दिन से ही उसका पति रोज रात को शराब पीकर घर पहुंचता है और उसके साथ मारपीट करता है। जिसके बाद एक बार फिर लड़की के परिजनों ने लड़की को समझा-बुझाकर ससुराल भेज दिया। जिसके बाद आज उनकी लड़की को ससुराल के लोगों के द्वारा हत्या कर दिया गया और दिखावे के लिए लड़की को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
वहीं मामले को लेकर ब्रह्ममंपुरा थाना कि पुलिस ने बताया कि लड़की के परिजनों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उनकी लड़की को ससुराल के लोगों के द्वारा हत्या कर अस्पताल में रखा गया है। जिसके बाद मौके पर पहुंच मामले की जांच की गई तो लोगों ने बताया कि महिला की अस्पताल में आने से पहले ही मौत हो गई थी। जिसके बाद मामले की जांच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही परिजन जो आवेदन देंगे उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।