बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता मानने से किया इंकार

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता मानने से किया इंकार

PATNA : लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद तेजस्वी यादव को अपने ही विधायकों के साथ-साथ अब सहयोगी दलों ने भी आंखे दिखानी शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले तक बिहार में तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता स्वीकार करने वाले सहयोगी दल अब उनको नेता मानने से इनकार कर रहे हैं।

हिन्दूस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा है कि 2020 में महागठबंधन का नेता अभी तय नही है। तेजस्वी राजद के नेता हैं न कि महागठबंधन के नेता।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग बैठ कर अपना नेता तय करेंगे। मांझी ने कहा कि राजद ने अपनी बात कही है। उसके बाद हम सब मिल बैठ कर अपना नेता चुनेंगे।

जीतन राम मांझी ने कहा कि हंमलोग हार की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2020 की तैयारी हम अभी से शुरू करें इसको लेकर महागठबंधन को काम करने की जरूरत है।

हालांकि उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव थे, लेकिन अब आगे तय होगा कि 2020 का विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाए।

वहीं कांग्रेस के नेताओं के द्वारा दिए जा रहे हैं बयान पर मांझी ने कहा जो नेता बयान दे रहे हैं वह उनका व्यक्तिगत बयान है।

विवेकानंद की रिपोर्ट


Suggested News