पटना में तालाब से बरामद हुआ एक व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी

PATNA : राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। लाश मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। 

बताया जा रहा है कि मालसलामी थाना क्षेत्र के शाहदरा स्थित एक तालाब में तैरते शव पर लोगों की नजर पड़ी। लाश मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को पहुंच लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। वहीं पुलिस का कहना है कि लाश को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि घटना को चार-पांच दिन पहले अंजाम दिया गया है।  

पटना सिटी से रजनीश की रिपोर्ट