औरंगाबाद में बारात से लौट रही कार नहर में पलटी, एक की मौत, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी

औरंगाबाद में बारात से लौट रही कार नहर में पलटी, एक की मौत, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी

AURANGABAD : जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के उच्च पथ संख्या 120 स्थित सिहाड़ी नहर में बीती रात एक कार नहर में पलट गई। जिसमें सात लोगों सवार थे। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि छः लोग बुरी तरह से घायल हो गये है। बताया जाता है कि गया जिले के चाकन्द से औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के कसेरा टोला में आई बारात में सभी लोग शामिल होने गये थे। 

रात के तकरीबन दो ढाई बजे जैसे ही सिंहाड़ी पुल के पास पहुंचे। इसी बीच ड्राइवर ने कार से अपना संतुलन खो दिया और कार सीधे नहर में जा गिरी। जिसमें एक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गया जिला के बेलागंज बाजार निवासी गोविंद प्रजापति के 46 वर्षीय पुत्र दिनेश प्रजापति के रुप में किया गया है। 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दाउदनगर थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया है। अंतिम परीक्षण के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीँ इस घटना की खबर सुनते ही आसपास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए हैं।

ग्रामीणों ने बताया की आए दिन यहां पर दुर्घटना होते रहता है। जिसका मात्र एक ही कारण है नहर की पुलिया। जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रशासन तथा बिहार सरकार से इस पुलिया के चौड़ीकरण तथा पैमाने के अनुसार मोड़ बनाने की मांग किया गया है। लेकिन आज तक इसका कोई सुधार नहीं हो सका। जिसके कारण सैकड़ों लोगों की जान गंवानी पड़ी है। फिलहाल ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इसकी रेलिंग बनवाने की मांग किया है ताकि दुर्घटना को टाला जा सके। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News