मधुबनी में चौकीदार को गोली मारने का मामला, पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

मधुबनी में चौकीदार को गोली मारने का मामला, पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

MADHUBANI : चौकीदार हीरा खां को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि सोमवार की रात चार मोटरसाइकिल पर सवार आठ अपराधी रात लगभग 12 बजे मटरगश्ती कर रहे थे। इसी क्रम में चौकीदार हीरा खां एवं अन्य के द्वारा उन्हें रोक कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया। 

इसी क्रम में सोहन कुमार नायक ने देशी कट्टा से हीरा खां को गोली मार दिया। इस बाबत पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसमें स्थानीय संघत चौक निवासी सोहन कुमार नायक, थाना क्षेत्र के ही वीरपुर गांव निवासी सरोज कुमार यादव, राजनगर थाना क्षेत्र के गंज निवासी सचिन कुमार तथा अप्राथमिकी अभियुक्त के रुप में स्थानीय थाना क्षेत्र के मटरस गांव निवासी संजीत मुखिया (19) को गिरफ्तार किया गया है। 

एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह सारी कार्रवाई एसपी के आदेश पर गठित विशेष टीम जिसमें एसडीपीओ आशीष आनंद, मधेपुर थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव, भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार तथा अररिया ओपी प्रभारी वलबंत कुमार के द्वारा अंजाम दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि सभी शामिल अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस हरेक एंगल से घटना की जांच कर रही है। एसडीपीओ ने समाज के अभिभावकों से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों पर ध्यान रखें। अगर उन्हें मंहगी बाइक खरीदकर देते हैं तो यह अवश्य ध्यान रखें कि वह क्या कर रहा है। प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव तथा भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार भी उपस्थित थे।

मधुबनी से राजकुमार झा की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News