बिहार के शिवहर में रेल लाइन के लिए केंद्र सरकार ने जारी की राशि, जिलेवासियों में दौड़ी ख़ुशी की लहर

SHEOHAR : केंद्र की मोदी सरकार ने शिवहर जिला को बहुत बड़ी सौगात आज दी है। आजादी के बाद से शिवहर जिला के लोग रेलवे लाइन देखने के लिए जहां तरस रहे थे। वही आज मोदी सरकार ने प्रथम चरण में 28 किलोमीटर तक रेलवे लाइन के निर्माण को लेकर राशि जारी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान शिवहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवहर में रेल लाइन देने की बात कही थी। जिसके बाद से ही यहां के लोगों में यह आशा जगी थी कि जिले में रेलवे लाइन बनेगी। परंतु साल दर साल बीतने के बाद आज वह समय आ गया। जहां रेल मंत्री ने रेलवे लाइन के लिए राशि जारी की है ।
इसकी जानकारी शिवहर के भाजपा सांसद रमा देवी ने दी है। साथ ही उन्होंने जिला वासियों के नाम से एक संदेश भी जारी किया है। वहीं शिवहर जिले के लोगों में केंद्र सरकार के राशि जारी करने के बाद हर्ष का माहौल है और शहर में जगह-जगह पटाखे फोड़े जा रहे हैं। रेल लाइन के पहले फेज में सीतामढ़ी से शिवहर तक 28 किलोमीटर रेल लाइन निर्माण का कार्य 566 करोड़ 83 लाख की लागत की स्वीकृति मिली।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा सीतामढ़ी से मोतिहारी भाया शिवहर रेल लाइन के पहले फेज में सीतामढ़ी से शिवहर तक 28 किलोमीटर नई रेल लाइन निर्माण के लिए 566 करोड़ 84 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
सांसद रमा देवी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा है कि उन्होंने मेरे विशेष आग्रह और शिवहर के जनमानस की भावना को सम्मान देते हुए शिवहर को इतनी बड़ी सौगात दी है। शिवहर देश के उन गिने-चुने जिलों में से एक है जहां आजादी के बाद आज तक 1 किलोमीटर भी रेलवे लाइन नहीं है। इस रेल लाइन के निर्माण से शिवहर जैसे पीछे जिले का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। साथ ही यहां के नागरिकों का अपने जिले में भी रेलवे की सुविधा का चिर प्रतीक्षित सपना साकार होगा।
शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट