बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

माले MLA से बदसलूकी का विस अध्यक्ष ने लिया संज्ञान,कहा- शिकायत सही हुई तो पुलिस अधिकारी पर लेंगे एक्शन

माले MLA से बदसलूकी का विस अध्यक्ष ने लिया संज्ञान,कहा- शिकायत सही हुई तो पुलिस अधिकारी पर लेंगे एक्शन

PATNA: बिहार विधानसभा में आज माले विधायक के साथ बदसलूकी का मामला उठा। इसके बाद विस अध्यक्ष ने साफ कह दिया है कि अगर किसी भी माननीय विधायक के साथ बदसलूकी की शिकायत आती है तो विशेषाधिकार हनन के तहत सख्त कार्रवाई होगी। विशेषाधिकार हनन का नोटिस लेने के बाद विस अध्यक्ष की हैसियत से संज्ञान लेंगे और विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे।

दरअसल,माले विधायत महबूब आलम ने सदन में ध्यानाकर्षण के तहत सवाल उठाया कि बुधवार को विस परिसर में पुलिस कर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया। नेता प्रतिपक्ष ने भी सवाल खड़े किये और कहा कि वैसे अधिकारी पर सख्त कार्रवाई हो जिसने इस तरह की हरकत की है। विपक्ष के तल्ख तेवर के बाद विस अध्यक्ष ने संज्ञान लिया और आश्वस्त किया कि इस मामले में वे एक्शन लेंगे। 

विधानसभा अध्यक्ष ने साफ-साफ कह दिया कि हम पूरे मामले का सीसीटीवी का वीडियो देखेंगे,इसके बाद एक्शन लेंगे। अगर किसी पुलिस अधिकारी ने विधायक के साथ अभद्रता की है कार्रवाई होगी। इस आश्वासन के बाद विधानसभा में गतिरोध खत्म हुआ।


Suggested News