BETTIAH : पश्चिमी चंपारण जिला के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गदियानी टोला में हो रही गंडक नदी के कटाव स्थल पर मधुबनी के मुखिया द्वारा सिंचाई विभाग के पदाधिकारी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में कार्यपालक अभियंता द्वारा मुकदमा दायर करने के बाद आरोपी मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले के छानबीन और पड़ताल में जुटी।
बताया जा रहा है की गंडक नदी किनारे कटावरोधी कार्य कराने के दौरान मुखिया और उनके समर्थकों द्वारा अभियंता प्रमुख के साथ साथ अन्य पदाधिकारीयों के साथ मारपीट की प्राथमिकी धनहा थाना में दर्ज हुई है।
कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि मुखिया राकेश चौधरी व दीपक कुमार के द्वारा शराब के नशे में धूत होकर हम लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया है। जबकि हम लोगों के द्वारा बांध को सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
बता दें की विवाद के बाद कटाव स्थल पर बचाव कार्य बंद कर दिया गया है। वहीं मुखिया के द्वारा पदाधिकारियों के साथ मारपीट करने की सूचना पर मधुबनी बीडीओ, अंचलाधिकारी व धनहा पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। साथ हीं मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है।
बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट