बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

श्रावणी मेला की तैयारियों का कमिश्नर ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

श्रावणी मेला की तैयारियों का कमिश्नर ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

BHAGALPUR : सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लेने जिला के तमाम अधिकारीयों के साथ कमिश्नर दयानिधान पांडे पहुचे। इस दौरान कमिश्नर दयानिधान पांडे ने कच्ची कांवडिया पथ होते हुये अजगैबीनाथ गंगा घाट एवं नमामि गंगे के तहत बने जहाज गंगा घाट का निरीक्षण करते हुये जिला के आला अधिकारियों से श्रावणी मेला का उदघाटन स्थल के बारे मे जानकारी लिये। 

वहीं डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कमिश्नर दयानिधान पांडे को  जहाज घाट में बने नमामि गंगे के तहत गंगा घाट पर श्रावणी मेला का उदघाटन स्थल के बारे मे जानकारी दिया। वहीं कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि डीएम सुब्रत कुमार सेन ने श्रावणी मेला के बारे मे तमाम जानकारी दे दी है। कांवडिय़ों को श्रावणी मेला मे कोई परेशानी नहीं होगी। श्रावणी मेला क्षेत्र के बिहार बोर्डर चांदन कटोरिया होते हुये अजगैबीनाथ गंगा घाट एवं जहाज घाट का निरीक्षण कर जायजा लिये गए हैं। कांवड़ियों को सुविधाएं के लिए तैयारी की जा रही हैं। 

इस दौरान एडीएम राजेश झा राजा, सीटी एसपी स्वर्ण प्रभा,डीएसपी डॉ. गौरव, एसडीओ धन्नजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार,सीओ शंभुशरण. राय,विडिओ मनोज.कुमार मुर्मू, थानाध्यक्ष लाल बहादुर सहित जिला के कई अधिकारी एवं प्रखंड के तमाम कर्मचारी मौजूद थे।

भागलपुर से बालमुकुंद कुमार की रिपोर्ट

Suggested News