पटना के 'घर लक्ष्मी बिल्डकॉन' का हाल ! ग्राहक को न तो 'घर' दिया और न 'लक्ष्मी', अब RERA ने सूद समेत पैसा वापस करने, नहीं करने पर प्रति दिन 1 हजार रू जुर्माना देने का दिया आदेश

PATNA: पटना में वैसे तो कई बिल्डर हैं जिन्होंने ग्राहकों की जिंदगी की पूरी कमाई लेकर अपनी तिजोरी भरा है. ग्राहक पैसे की वापसी को लेकर रेरा से लेकर कोर्ट का चक्कर लगा रहे. राजधानी के घर-लक्ष्मी बिल्डकॉन की हकीकत भी जान लें. एक ग्राहक ने 2015 में इस बिल्डर के इनकम टैक्स रेसिडेंसी-C में तीन कमरे का फ्लैट बुक कराया. कुल 20.50 लाख में 6.50 लाख रू देकर बुक करा लिया. घर लक्ष्मी बिल्डकॉन ने नवंबर-2019 में फ्लैट तैयार कर हैंड ओवर करने का एग्रीमेंट किया था. लेकिन समय खत्म होने के बाद तक कंपनी की तरफ से काम भी शुरू नहीं किया गया था. इसके बाद ग्राहक श्यामनंदन प्रसाद ने बिल्डर से संपर्क किया तो उसने दो चेक दिया. लेकिन ग्राहक यहां भी ठगा गया. चेक बाउंस कर गया. इसके बाद ग्राहक ने रेरा में कंप्लेन किया. 

रेरा ने 5 जून 2023 के अपने अंतिम आदेश में घर ळक्ष्मी बिल़्कॉन के निदेशक को ग्राहक का पैसा सूद समेत वापस करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर प्रति दिन 1 हजार रू की दर से जुर्माना देने का आदेश दिया है. वैसे इसके पहले की तारीख पर घर लक्ष्मी बिल्डकॉन ने ग्राहक का पैसा नहीं लौटा सका था. 


Nsmch
NIHER