बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जेल से रची गई थी अधिवक्ता के मुंशी और प्रॉप्रटी डीलर की हत्या की साजिश, एक ही सुपारी किलर ने की दोनों हत्याएं, पुलिस ने किया खुलासा

जेल से रची गई थी अधिवक्ता के मुंशी और प्रॉप्रटी डीलर की हत्या की साजिश, एक ही सुपारी किलर ने की दोनों हत्याएं, पुलिस ने किया खुलासा

HAJIPUR : जिले में बीते दिनों हुए दो हत्याओं के मामले से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है। जिसमें पुलिस ने बताया कि बीते 17 जनवरी को वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के लाल  कोठी के पास अपराधियों ने अधिवक्ता के निजी मुंशी रंजन कुमार की हत्या और 10 जनवरी को हाजीपुर में हुए प्रॉपर्टी  डीलर की हत्या एक ही व्यक्ति ने की थी। 

पुलिस ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर दोनों घटना को अंजाम दिया था। वकील के मुंशी अपराधिक साजिश करने से मना करने पर हत्या की गई तो प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में बताया गया कि गैंगवार में हत्या हुई है।  पूरे मामले में छह अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो हथियार कारतूस एवं डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

 एसपी ने बताया कि दोनों घटना जेल से बैठे अपराधी के सरगना ने रची था वहीं पूरी घटना हाजीपुर कोर्ट में लगे कोर्ट में अपराधियों की पेशी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी की जाती है। जिसमें अपराधी कई बार अपने रिश्तेदारों और साथियों के साथ अपराधिक घटनाओं की साजिश रचते हैं। मुंशी ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया था, जिसका उसने विरोध किया था, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई। अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने प्रोग्राम बनाया था । 

गिरफ्तार अपराधी कि पहचान 1. रिशु कुमार पिता संजय सिंह 2.  गोलू कुमार उर्फ दया पिता अरुण सिंह 3.  बादल कुमार पिता स्वर्गीय काली मिश्रा सभी ग्राम  इमादपुर थाना भगवानपुर जिला वैशाली  4.अभिषेक कुमार पिता राम प्रवेश ग्राम कजरी बुजुर्ग थाना जंदाहा जिला वैशाली 5. अंकित पाठक पिता विपिन पाठक ग्राम रामपुर बघेल थाना सहदेइ 6. मुन्ना कुमार पिता स्वर्गीय अनिल राय ग्राम चकमजाहिद थाना महुआ 7. अंकित कुमार पिता अमोद राय ग्राम सेदुआरी थाना सदर जिला वैशाली बताया गया

Suggested News