लू लगने से थाने में पदस्थापित दारोगा की हुई मौत, साथी पुलिसकर्मियों ने जताया शोक

SIWAN : सीवान से बड़ी खबर है जहा जिले के हुसैनगंज थाना में पदस्थापित पीटीसी दरोगा कलामुद्दीन खान को लू लगने से  मौत हो जाने की खबर सामने आई है । खबर के अनुसार बताया जाता है कि बीती रात कलामुद्दीन  खान की अचानक तबीयत खराब हुई जिसके बाद थाने के सहयोगियों द्वारा स्थानीय अस्पताल में लेकर भेजा गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने सीवान सदर रेफर कर दिया। सीवान सदर अस्पताल आने के दौरान मौत हो गई।

वहीं उनकी मौत  की खबर से पूरे पुलिस महकमे में शोक का लहर दौड़ गया। सभी की आंखे नम रह गई । बताया जाता है कि कलामुद्दीन खान रोहतास जिले के निवासी है। वही अचानक मौत होने के बाद पुलिस ने मिर्तक कलामुद्दीन खान के घर सूचना दी। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। 

हालांकि मौत लू लगने से हुई है या फिर और किसी कारण से इसकी पुष्टि अधिकारियों के तरफ से नही हुई है शव की पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा की मौत कैसे हुई हैं ।

Nsmch
NIHER

सूचना के अनुसार परिजनों के आने के बाद सीवान के पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ सलामी दिया जायेगा जिसके बाद शव को परिजनों के हवाले शॉप दिया जायेगा।