अपराधियों का दुस्साहस, बाइक सवार अपराधियों ने की फायरिंग, सिपाही को लगी गोली, पुलिस कर रही है दनादन छापामारी

अपराधियों का दुस्साहस,  बाइक सवार अपराधियों ने की फायरिंग,

सासाराम - अपराधियों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आम आदमी की कौन क,हे पुलिस पर भी हमला करने से बदमाश बाज नहीं आ रहे है. इसी क्रम में  चेकिंग के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की है.

घटना सासाराम के दरिगांव थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने दुसाहस दिखाते हुए चेकिंग के दौरान पुलिस वालों पर फायरिंग की है. फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए.

गालीबारी में एक सिपाही के कलाई में  गोली लगी है. गोली लगने से सिपाही घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, 

Nsmch

वहीं पुलिस ने भी अपराधियों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है. पुलिस कर्मी को गोली लगने के बाद अपराधियों की धर पकड़ के लिए दनादन छापामारी की जा रही है. 

रिपोर्ट- रंजन