पटना के थाना के बगल में अपराधियों ने घेरकर बाइक सवार को सरेराह मुंह में मारी गोली, सकते में पुलिस

PATNA :  राजधानी पटना में सुबह-सुबह अपराधियों ने थाना के बगल में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। गुरुवार को बेखौफ अपराधियों ने पटना में बाइक सवार युवक को ओवरटेक कर मुंह में गोली मार दी है। गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये वारदात पटना के रानीतलाब थाना के बगल में कनपा पुल के पास की है। 

जानकारी के अनुसार, दाउदनगर निवासी राजेश कुमार त्रिपाठी अपने बुलेट बाइक से पटना से घर जा रहा था। इस दौरान अपराधियों ने कनपा पुल के समीप घेरकर गोली मार दी और मौके वारदात से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा। जहां युवक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। वहीं, रानीतलाब थानेदार विमलेश कुमार ने कहा कि पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है।