NAWADA : बिहार के नवादा में पुलिस ने सूचना के आधार पर रेलवे ट्रैक के बगल से एक शव को बरामद किया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। हालांकि मृतक युवक की शव की पहचान अभी नहीं की गई है।
नवादा नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह को जानकारी मिली कि 33 नंबर गुमटी के समीप एक युवक की शव रेलवे ट्रैक के बगल में पड़ा है। इसके बाद जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है। नवादा के सदर अस्पताल में अज्ञात युवक की शव को पुलिस के द्वारा रखा गया है। देर शाम रेलवे ट्रैक के बगल में शव मिला है। लेकिन किसी ने शव की पहचान अब तक नहीं की है। युवक की शरीर काफी क्षतिग्रस्त है।
वहीं थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पहचान होते ही परिवार को शव सौंप दिया जाएगा। 72 घंटा तक पुलिस के कब्ज में शव को रखा जाएगा। आशंका है कि युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इस दौरान या घटना घटी है।