16 हजार लोगों की हार्ट सर्जरी करने वाले डॉक्टर की महज 41 साल में हुई हार्ट अटैक से मौत, हर कोई हैरान

DESK. 16 हजार से अधिक लोगों की हार्ट सर्जरी करने वाले डॉक्टर महज 41 साल की उम्र में हार्ट अटैक के शिकार हो गए. गुजरात में चर्चित कार्डियोलाजिस्ट डॉ. गौरव गांधी का कल सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्होंने अपने मेडिकल करियर में 16,000 से अधिक हार्ट सर्जरी की थी। वह महज 41 साल के थे। रोज की तरह सोमवार रात को भी मरीजों का चेक-अप किया था। इसके बाद वह अपने घर पर आ गए थे। उसके बाद उन्होंने खाना खाया और फिर थोड़ी देर बाद सोने चले गए।
कहा जा रहा है कि उनके व्यवहार में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं था। यहां तक कि उनका स्वास्थ्य भी ठीक था। लेकिन रात जो सोए तो फिर सुबह नहीं उठ सके। परिजन हैरान हैं कि लोगों को स्ट्रेस न लेने की सलाह देने वाले डॉक्टर गौरव गांधी को हार्ट अटैक कैसे आ सकता है। परिवार के लोग जब सुबह उन्हें नींद से जगाने पहुंचे तो उन्हें गंभीर हालत में पाया. तुरंत उन्हें जीजी अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर ने उनकी जांच की. पता चला की डॉक्टर गांधी इस दुनिया में नहीं रहे. वह जामनगर स्थित बाड़ौदा हार्ट इंस्टीट्यूट में चीफ कार्डियोलॉजिस्ट थे.
न्होंने अहमदाबाद से कार्डियोलॉजी में स्पेशलाइजेशन लिया. फिर वह जामगर लौटे और अपने ही शहर की सेवा करने की ठानी. पिछले वर्षों के दौरान उन्होंने 16 हजार से ज्यादा लोगों की हार्ट सर्जरी की थी. उनकी सेवाओं को सराहते हुए गणतंत्र दिवस पर चिकित्सा क्षेत्र में उनकी सेवा और अनुसंधान के लिए सम्मानित किया गया था.
डॉक्टर गांधी के परिवार में उनकी पत्नी देवांशी हैं, जो पेशे से डेंटिस्ट हैं. हालांकि मौत की मूल वजह क्या है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही आयेगा.