छोटे भाई के बर्थडे के बड़े भाई की मौत, कोटा में रहकर करता था मेडिकल की तैयारी, खुशी की जगह गम ने बनाई जगह

GAYA : खबर गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम साहिल कुमार (19) बताया गया। वह कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी करता था और कुछ दिन पहले ही अपने घर लौटा था।
घटना फतेहपुर थाना के लोधवे गांव की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, आज साहिल के छोटे भाई का जन्मदिन था. जन्मदिन को लेकर उसने अपने छोटे भाई को बधाई दी. इसके बाद मोटर शुरू करने गया था. इसी क्रम में करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की खबर होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।
बर्थडे की जगह गम ने ली
जिस घर में आज जन्मदिन की खुशियां मनाने की तैयारी चल रही थी। वहीं अब उसकी जगह मातम ने ली है। वहीं साहिल कुमार की मौत हो जाने की घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है। साहिल दो भाई में बड़ा था और घर की जिम्मेदारी भी उसके ऊपर थी। कोटा में पढ़ाई चल रही थी।
इस बीच इस घटना ने सब कुछ खत्म कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुखिया अभय कुमार ने इस घटना को काफी दुखद बताया है। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया।