बजट सत्र का बहाना नहीं आया काम, लैंड फॉर जॉब स्कैम में सीबीआई के सामने पेश होंगे तेजस्वी, तारीख भी हुआ तय

NEW DELHI : तीन बार सम्मन जारी होने के बाद भी पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होने से बच रहे तेजस्वी यादव को अब फिर से तलब किया गया है कि वह शनिवार को सीबीआई कार्यालय में हाजिर हो, ताकि उनसे लैंड फॉर जॉब स्कैम में पूछताछ की जा सके।
तेजस्वी ने बजट सत्र का बनाया था बहाना
मामले में तेजस्वी यादव ने हाल फिलहाल पूछताछ से बचने के लिए यह तर्क दिया था कि बिहार में बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में वह पूछताछ के लिेए प्रस्तुत नहीं हो पाएंगे। लेकिन सीबीआई ने तेजस्वी के इन तर्कों को खारिज कर दिया। सीबीआई ने कहा है कि शनिवार को सदन का कार्यवाही नहीं होती है। ऐसे में इस दिन वह पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में प्रस्तुत हो सकते हैं।
नहीं होगी गिरफ्तारी
मामले में सीबीआई ने यह भी साफ कर दिया है कि तेजस्वी से हाल फिलहाल सिर्फ पूछताछ की जाएगी। उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी। बता दें अब तक इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित आधा दर्जन लोगों के पूछताछ की है। सीबीआई की चार्जशीट में इन सभी का नाम शामिल किया गया है।