इस जिले में चल रही थी नकली सिगरेट बनाने की फैक्ट्री, एक दो नहीं 15 ब्रांड का माल देखकर पुलिस की आंखें भी चौंधिया गई

KAIMUR : बिहार में असली के नाम पर नकली शराब की बिक्री की बातें आए दिन सामने आती है। लेकिन, बिहार के गुमटियों में मिलनेवाली सिगरेट भी नकली मिलने लगी है। कैमूर पुलिस ने ऐसी नकली सिगरेट बनानेवाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जहां एक दो नहीं बल्कि अलग-अलग बड़े 15 बड़े ब्रांडों के नकली सिगरेट तैयार किए जा रहे थे। यही सिगरेट बाद में पैक कर बाजार में बिक्री की जाती है। जब पुलिस इस फैक्ट्री में पहुंची तो कुछ देर के लिए वह भी हैरान हो गई। यहां 20 करोड़ से ज्यादा के सिगरेट तैयार मिले थे। इस कार्रवाई में पुलिस ने फैक्ट्री से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ तैयार सारा माल और उपकरण को सील कर दिया है। 

मामला चांद थाना क्षेत्र के बिउरी गांव का है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चांद थाना क्षेत्र के बिउरी गांव में अवैध सिगरेट की फैक्ट्री चलती है। भभुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और उस फैक्ट्री में छापामारी किया गया. जहां छापामारी के क्रम में 12 से 16 लाख बनाए गए सिगरेट और इसे बनाने वाली मशीन भी मिली है। सभी नकली सिगरेट की कीमत बाजार में लगभग 20 करोड़ की बताई जा रही है।

यूपी का है सरगना

इसके साथ ही मशीन पर काम कर रहे 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. यहां 16 अलग-अलग ब्रांड के नकली सिगरेट बनाए जा रहे थे. साथ ही इसे मार्केट में बेचने का काम किया जा रहा था। इस फैक्ट्री का मालिक अभी तक फरार चल रहा है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है कि सेलिंग और सरगना कहां-कहां तक है. छापामारी के दौरान टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.

Nsmch