बेगूसराय/ गोपालगंज- भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधा तो भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर जीवनभर उनकी रक्षा करने का वचन दिया.
राखी का त्योहार भाई बहन के प्रेम का प्रतिक माना जाता है. भाई बहन का अटुट प्रेम का पवित्र पर्व है रक्षाबंधन. शहर से लेकर गांव तक में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर भाई के दीर्घायु की कामना की. गुरूवार सुबह से ही बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का सिलसिला शुरु हो गया.
वहीं बेगूसराय के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी काफी चहल-पहल देखी गई दूर दराज से बहने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बेगूसराय पहुंच रही है, बाजारों में भी राखी खरीदारी को लेकर खास रौनक बनी हुई थी. बेगूसराय में
बता दें देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. वैसे सावन पूर्णिमा 30 अगस्त 2023 को भी थी लेकिन भद्राकाल के चलते कल देर रात को ही कुछ लोग रक्षाबंधन मना सके. वहीं 31 अगस्त 2023, गुरुवार को ही रक्षाबंधन मनाने का सबसे शुभ मुहूर्त है. जो लोग भद्रा काल के डर से बुधवार को रक्षाबंधन नहीं मना सके, वे यह त्योहार मना रहे हैं. भाई को राखी बांधने के लिए सुबह से लेकर शाम तक भी शुभ मुहूर्त है.
31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने का एक शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक था. लेकिन विभिन्न कारणों के चलते जो लोग इतनी सुबह रक्षाबंधन नहीं मना सके हैं, उनके पास आज शाम तक का समय भी है. दरअसल, सावन पूर्णिमा तिथि 31 अगस्त 2023 की सुबह 07:05 तक ही थी. लेकिन उदयातिथि के चलते आज पूरे दिन भी पूर्णिमा मानी जा रही है. ऐसे में आज रक्षाबंधन मनाना शुभ रहेगा.