बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नोटों की 'माला' पहनाई फिर जूतों से की पिटाईः बीच सड़क घिर गए तेजस्वी के विस राघोपुर के पूर्व CO, भीड़ ने जमकर किया स्वागत

नोटों की 'माला' पहनाई फिर जूतों से की पिटाईः बीच सड़क घिर गए तेजस्वी के विस राघोपुर के पूर्व CO, भीड़ ने जमकर किया स्वागत

HAJIPUR : खबर हाजीपुर शहर से है, जहां सदर अनुमंडल अंतर्गत नगर थाना के अनवरपुर चौक के पास राघोपुर प्रखंड के निवर्तमान अंचलाधिकारी के बीच सड़क पर घोर बेज्जती किए जाने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि राघोपुर के निवर्तमान अंचलाधिकारी अक्षय प्रताप सिंह को अचानक भीड़ ने घेर लिया और इस दौरान पहले तू-तू मैं-मैं शुरू हुई और देखते ही देखते  मामला विकराल रूप धारण कर लिया।

अधिकारी की कॉलर पकड़कर की मारपीट

खाना खाकर रेस्टोरेंट बाहर निकल रहे राघोपुर के निवर्तमान अंचलाधिकारी को भीड़ ने पहले नोटों का माला पहनायी और उसके बाद जमकर गाली-गलौज की गई। जिसके चलते काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।  वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से भीड़ में कुछ लोगों ने निवर्तमान अंचलाधिकारी का अचानक कॉलर पकड़ लिया और फिर धक्का-मुक्की किया जाने लगा इस दौरान भीड़ ने अंचलाधिकारी के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि जोर-जोर से गाली गलौज की गई। इस दौरान अंचलाधिकारी हक्के बक्के नजर आए। 

दरअसल पूरा मामला जमीन का रसीद काटने से जुड़ा हुआ है। अंचलाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने वाली वाले लोगों का आरोप है कि अंचलाधिकारी के द्वारा घूस लेकर उनके जमीन का गलत रसीद काट दी गई। इसी बात से नाराज राघोपुर के रहने वाले लोग हाजीपुर पहुंचे थे और जब उन्हें पता चला कि राघोपुर अंचल से अक्षय प्रताप सिंह का तबादला हो गया है और वह अनवरपुर चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने आए हैं। इसी दौरान जैसे ही अंचलाधिकारी रेस्टोरेंट से बाहर निकले भीड़ ने उन्हें घेर लिया और फिर जो कुछ भी शर्मनाक तस्वीर कैमरे में कैद हुई और सबके सामने है।

अपहरण करने की कोशिश

 इधर इस मामले में राघोपुर के निवर्तमान अंचलाधिकारी अक्षय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा उनका उस समय अपहरण करने का प्रयास किया गया जब वह अपने तबादला के बाद कुछ अंचलाधिकारी मित्रों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे उसके बाद बाहर निकलने पर घटना को अंजाम दिया गया। अंचलाधिकारी ने आरोप लगाया है कि सामाजिक तत्वों के द्वारा जमीन के कागज पर जबरदस्ती का गलत दस्तखत कराने की कोशिश की गई इस दौरान मारपीट धक्का-मुक्की और जान से मारने की धमकी दी गई। 

इस मामले में अंचलाधिकारी अक्षय प्रताप सिंह ने चार नामजद समेत चार अन्य के खिलाफ नगर थाने में केस दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है


Suggested News