PATNA : बिहार सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने आज पटना के राजेंद्रनगर में कई पार्कों का उद्घाटन किया. इस मौके पर तेजप्रताप यादव ने पार्कों में पौधारोपण भी किया और युवाओं से मॉनसून के महीने में अपील भी की. कहा की बिहार के युवा इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए.
इसी दौरान तेजप्रताप यादव जब राजेंद्र नगर रोड नंबर-8 वाले पार्क का उद्घाटन कर रहे थे, तब एक लड़की अचानक उनके पास आई और तेजप्रताप हेल्प, हेल्प, हेल्प की तख्ती दिखाने लगी. जैसे ही तेजप्रताप यादव की नजर उस लड़की पर पड़ी उन्होंने लड़की से समस्या पूछा. लड़की ने उनसे मेरी बात पटना एसएसपी राजीव मिश्रा से करवा दीजिए. मंत्री तेजप्रताप यादव अपने पास उपस्थित अधिकारियों से कहते हैं कि उनकी बात एसएसपी साहब से करवा दीजिए. उसके बाद तेजप्रताप यादव फिर दूसरे पार्क का उद्घाटन करने के लिए चले गए.
न्यूज4नेशन ने बाद में उस लड़की से बात की, आखिर क्यों वो पटना एसएसपी राजीव मिश्रा से बात करना चाहती है. तो वो बोलीं- बिहार में क्राइम बढ़ गया है, मैं उनसे मिलकर बात करना चाहती हूं. आगे जब हमने पूछा कि क्या आपके साथ या फिर आपके परिजन के साथ कुछ हुआ है, तो जवाब मिला, मैं सारी बात एसएसपी से मिलकर ही बताऊंगी.
गौरतलब है कि आज यानी 3 जुलाई को वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव पटना के राजेंद्र नगर में 3 पार्क का उद्घाटन किया. जिसमें राजेंद्रनगर 8C पार्क, मैक डोवेल गोलम्बर पार्क-2, मैक डोवेल गोलम्बर पार्क-3 का उद्घाटन किया.
देबांशु प्रभात की रिपोर्ट