JAHANABAD : जिस अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने अवैध बताकर कुछ महीने पहले सील कर दिया था, उस अस्पताल में फिर से न सिर्फ इलाज किया जा रहा था, बल्कि मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा था। छापेमारी करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम भी यह देखकर हैरान हो गई। अब फिर से इस अस्पताल पर ताला लग गया है। वहीं मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
दरअसल, जहानाबाद में अवैध रूप से संचालित कई निजी नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग का डंडा चला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामारी कर कई अवैध अस्पतालों को सील कर दिया है। इन अस्पतालों में भर्ती मरीजों को सदर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है।
जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न जगहों पर संचालित अन्य नर्सिंग होम पर भी छापामारी की जाएगी। इस दौरान उन्होंने एक अस्पताल का जिक्र करते हुए बताया कि कुछ महीने पहले उसे सील किया गया था। लेकिन यह सूचना मिली थी कि सील सील नर्सिंग होम का संचालन हो रहा था, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामारी की। उसमें पाया गया कि नाम और जगह बदलकर सील नर्सिंग होम को फिर से शुरू कर दिया गया था। जहां कई मरीज भी पाए गए।
बता दें कि प्रशासन द्वारा लगातार अवैध नर्सिंग होम चलाने वालों पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अवैध नर्सिंग होम चलाने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। भोले भाले मरीज को ठगी का शिकार बनाकर अपने नर्सिंग होम में भर्ती कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।