बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

15 मिनट में ATM काटने की ट्रेनिंग देने वाला कुख्यात बुलबुल मिश्रा को यूपी पुलिस छपरा से उठा ले गई , मुखिया पत्नी फ़रार, खेसारी का है खास

15 मिनट में ATM काटने की ट्रेनिंग देने वाला कुख्यात बुलबुल मिश्रा को यूपी पुलिस छपरा से उठा ले गई , मुखिया पत्नी फ़रार, खेसारी का है खास

CHHAPRA :- लखनऊ के गोल्फ सिटी स्थित एक एटीएम को काटकर लाखों रुपए उड़ानें वाले गिरोह में शामिल कई दिनों से फरार चल रहे मोहब्बत परसा निवासी मुखिया पति बुलबुल मिश्रा उर्फ सुधीर मिश्रा को लखनऊ क्राइम ब्रांच टीम ने छपरा पुलिस की सहायता से मोहब्बत परसा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस मामले में आरोपी वर्तमान मुखिया रेखा मिश्रा अभी भी फरार चल रही है। जानकारी के अनुसार लखनऊ गोल्फ सिटी में एक एटीएम काटकर लाखों रुपए उड़ानें के मामले में सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य सबूतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए लखनऊ पुलिस ने चार आरोपीयों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार चारों आरोपी छपरा जिले के ही निवासी थे।

 लखनऊ पुलिस  ने एटीएम काटकर रूपये लूटने वाले गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही हैं इसी के तहत लंबे समय से फरार चल रहे बुलबुल मिश्रा को उनके गांव से गिरफ्तार किया गया है। विदित रहे कि बीते महीने बुलबुल मिश्रा के गिरोह द्वारा लखनऊ के गोल्फ सिटी स्थित एक एटीएम को काटकर लाखों रुपए उड़ा लिए गए थे. जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसके गिरोह के चार अपराधियों की गिरफ्तारी लखनऊ पुलिस के द्वारा की गई थी.लखनऊ क्राइम ब्रांच व थाना सुशान्त गोल्फ सिटी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों अपराधी छपरा जिले के रहने वाले हैं>

 जिसमें जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मोहब्बत परसा गांव निवासी नीरज मिश्रा, राघवपुर गांव निवासी राज तिवारी, कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी पंकज कुमार पाण्डेय उर्फ लीटर एवं बनियापुर थाना क्षेत्र के कराह गांव निवासी कुमार भास्कर ओझा शामिल हैं.जिनके पास से पुलिस को 9,13,500/- रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद चार पहिया, 01 अदद दो पहिया वाहन व अन्य सामग्री बरामद किया गया है>

जबकि उस मामले में उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच की टीम अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत पांच नामजद एवं अन्य अज्ञात की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश बनाए हुए थी. उसी क्रम में बीती देर रात्रि बुलबुल मिश्रा की गिरफ्तारी छपरा से की गई है.जबकि उक्त मामले में चार नामजद अभियुक्त फरार हैं. जिनमें उसकी पत्नी जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मोहब्बत परसा की मुखिया रेखा मिश्रा, जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के लाकट छपरा गांव निवासी भीम सिंह, लखनऊ के संत कबीर निवासी विजय पाण्डेय उर्फ सर्वेश पाण्डेय तथा देवेश पाण्डेय शामिल है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Suggested News