BIG BREAKING : रोहतास में पुल के पिलर के बीच फंसे बच्चे की बची जान, 25 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया बाहर

SASARAM : रोहतास में आखिरकार पुल के पिलर के बीच फंसे बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया। 25 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को निकाल लिया है। जिसके बाद लोगों को राहत की सांस मिली है। उसे दिवार के बीच से निकालने के बाद स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चे को एंबुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंची। 


बताते चलें की मामला नासरीगंज दाऊदनगर में स्थित सोन पुल का है। यहां 11 साल का बच्चा रंजन बुधवार सुबह से घर से गायब था। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। जब बेटा घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। इस दौरान एक महिला ने पुल के पास से रोते हुए बच्चे की आवाज सुनी। 

Nsmch
NIHER

इसके बाद महिला ने परिजनों को बच्चे के बारे में जानकारी दी। बच्चे के दिवार के बीच फंसे होने की सूचना के बाद इलाके में हडकंप मच गया। आनन फानन में मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और बच्चे को बचाने की कवायद शुरू की गयी। 

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट