खगड़िया. एक डॉक्टर और महिला चिकित्सा पदाधिकारी के निजी तस्वीरों और वीडियो के वायरल होने पर खगड़िया जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. है।डीएम के निर्देश के बाद प्रभारी सिविल सर्जन ने दोनों स्वास्थ्य अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है. मामला बिहार के खगड़िया में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कृष्णा कुमार का है जो एक वीडियो में एक महिला चिकित्सा पदाधिकारी से मसाज कराते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं डॉक्टर कृष्णा कुमार महिला के साथ आपत्तिजनक फोटो भी सूट कराए हैं.
अब दोनों का वीडियो और निजी फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें PHC प्रभारी अपने पद की गरिमा को भूलकर एक विवाहित महिला से फेस मसाज करा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद खगड़िया डीएम ने मामले में संज्ञान लिया है. डीएम के निर्देश के बाद प्रभारी सिविल सर्जन ने दोनों स्वास्थ्य अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है.
बताया जाता है कि डॉक्टर कृष्णा कुमार खगड़िया सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. वहीं वीडियो में दिख रही महिला खगड़िया के एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में CHO के पद पर कार्यरत है. दोनों विवाहित हैं लेकिन एक दूसरे के साथ काफी घुलेमिले नजर आ रहे हैं. दोनों अधिकारी का न केवल वीडियो वायरल हो रहा है बल्कि कई निजी फोटो भी सोशल साईट पर वायरल है.
जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने कहा कि यह निजता का मामला है. लेकिन दोनों अधिकारी अलग- अलग पद पर कार्यरत है. वायरल वीडियो और फोटो पद के गरिमा के विपरीत है. लिहाजा प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर रामनारायण चौधरी ने शॉ कावज नोटिस दोनों को भेजा है. इन्हें तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है. दोनों का जवाब आने के बाद आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.