भ्रष्टाचारः नीतीश कैबिनेट के 'मंत्री' को भी जा रही सड़क योजना की 'हिस्सेदारी' ! MLC ने RWD 'सचिव' को लिखा पत्र तो मच गया बवाल...मंत्री ने मांगे सबूत

भ्रष्टाचारः नीतीश कैबिनेट के 'मंत्री' को भी जा रही सड़क योजन

PATNA: एक विधान पार्षद ने नीतीश कैबिनेट के मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बजाप्ता ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को पत्र लिखकर निर्माणाधीन सड़कों की जांच करने का आग्रह किया है. MLC ने नीतीश कैबिनेट के मंत्री पर सड़क निर्माण योजना में हिस्सेदारी के आरोप लगाए हैं. सचिव से शिकायत करने के बाद बवाल मच गया है.इधर, मंत्री ने विधान पार्षद से सबूत की मांग की है. मंत्री ने 3 जून को RWD सचिव को पत्र लिखा और क्षेत्र की एक सड़क की जांच करने को कहा, जांच के आदेश होते ही विधान पार्षद ने भी RWD सचिव को पत्र लिख दिया. मंत्री के विधानसभा क्षेत्र की चार सड़कों की जांच करने और उन योजनाओं में स्थानीय विधायक सह मंत्री की हिस्सेदारी की बात कह दी. न्यूज4नेशन के पास मंत्री और विधान पार्षद द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को भेजे पत्र की कॉपी है.

 मंत्री ने निर्माणाधीन सड़क की जांच करा दी 

पूर्वी चंपारण के हरसिद्धी विस क्षेत्र के विधायक और नीतीश कैबिनेट में गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने 3 जून को ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को पत्र लिखा. जिसमें कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र हरसिद्धि में पैकेज नं- MR -N22 -23/1 areraj सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसमें बड़े स्तर पर अनियमितता की जा रही है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पथ में घोर अनियमितता बऱती जा रही है. मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है. टूटे हुए पथों को नए पत्थर से भरकर बराबर कर उस पर mss seal नहीं कराया गया है. और एसडीबीसी की जगह एमएसएस कर दिया गया है. इसमें अलकतरा भी मानक के अनुरूप नहीं दिया गया है. 160 एमएम की जगह 80 एमएम की ढलाई की गई है. ऐसे में इन बिंदुओं पर ग्रामीण कार्य विभाग उड़नदस्ता दल से शीघ्र जांच कराये और हमें जानकारी दे. मंत्री के इस पत्र के बाद विभागीय सचिव ने जांच दल गठित कर कार्रवाई करने का आदेश कर दिया. ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में दो सदस्य जांच दल का गठन किया गया. अभियंता प्रमुख भागवत राम ने इस संबंध में 10 जून 2024 को पत्र जारी किया है. अभियंता प्रमुख ने जांच दल को निर्देश दिया कि 14 जून को सड़क की जांच कर जांच प्रतिवेदन 3 दिनों के अंदर समर्पित करें. 

नीतीश कैबिनेट के मंत्री की योजना में हिस्सेदारी - MLC

हरसिद्धी के विधायक सह मंत्री ने एक सड़क योजना की जांच कराने का आदेश करा दिया. इसके बाद स्थानीय विधान पार्षद महेश्वर सिंह विरोध में खुलकर सामने आ गए। उन्होंने 11 जून 2024 को ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को पत्र लिखा. एमएलसी ने सचिव को लिखे शिकायती पत्र में कहा कि हरसिद्धि में क्षेत्र भ्रमण के दौरान चार सड़कों के बारे में शिकायत मिली है. उन्होंने गोइठाहां आरडब्लूडी रोड से जयराम यादव टोला, चैनपुर बढ़ई टोला पीसीसी पंचायत रोड से बाबू टोला, हरसिद्धि नरकटिया रोड से कुशवाहा टोला, गायघाट से हरसिद्धि सड़क का जो निर्माण कार्य किया गया है, यह काफी त्रुटि पूर्ण है. सामानों की गुणवत्ता काफी खराब एवं मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया गया है. महेश्वर सिंह आगे लिखते हैं कि ठेकेदारों द्वारा बताया गया है कि स्थानीय विधायक कृष्णानंद पासवान के द्वारा भी सड़क पर कई बार आना-जाना हुआ है. उनके द्वारा कोई आपत्ति नहीं उठाई गई है, क्योंकि उनका भी इसमें हिस्सेदारी जाती है. ऐसी स्थिति में सड़क की गुणवत्ता की जांच अपने स्तर से कराकर सही जानकारी देना चाहेंगे. जांच के दिन की जानकारी भी हमें दें.

वो दबंग हैं कुछ भी आरोप लगा सकते हैं- मंत्री

विधान पार्षद ने हरसिद्धी के भाजपा विधायक सह गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री कृष्णंदन पासवान को हिस्सेदारी का आरोप लगाकर कटघरे में खड़ा कर दिया. हिस्सेदारी के आरोप पर मंत्री कृष्णंदन पासवान ने कहा कि महेश्वर सिंह ने अपने पत्र में क्या आरोप लगाए हैं, मुझे इसकी जानकारी नहीं. लेकिन वे दबंग हैं, वे कुछ भी आरोप लगा सकते हैं. हमलोग दबे कुचले आदमी हैं. विधान पार्षद ने अगर क्षेत्र की निर्माणाधीन सड़क में हिस्सेदारी के आरोप लगाए हैं तो क्या उनके पास कोई सबूत है ? बिना सबूत के कोई कैसे आरोप लगा सकता है. वे सबूत दें कि हमारी हिस्सेदारी है. वहीं विधान पार्षद महेश्वर सिंह बात करने के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. उनके मोबाईल पर कई बार संपर्क किया गया. लेकिन कॉल रिसिव होने के बाद भी बात नहीं हो पा रही. संभवतः वो सवाल जान रहे,लिहाजा इस पर बोलने से बच रहे.