सात दिनों के लिए रिमांड होम से बाहर आये बदमाश ने मोबाइल दुकान में की लूटपाट, पुलिस ने 4 आरोपियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

SITAMARHI : सीतामढ़ी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लूट और गोली कांड का उद्भेदन किया है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि डुमरा थाना क्षेत्र के बछारपुर बाजार स्थित मोबाईल दुकान में लूट और गोली बारी मामले में गठित स्पेशल टीम ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन किया है।
उन्होंने ने बताया कि पुलिस टीम ने सात दिन के लिए रिमांड होम से आए नितेश समेत चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के आजमगद निवासी प्रवीण सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार, फेकन राम के पुत्र मुस्कान कुमार, लखेन्द्र पासवान के पुत्र विवेक कुमार, महिन्दवारा थाना क्षेत्र ओलीपुर निवासी मुनदुन प्रसाद के पुत्र नितेश कुमार के रूप में की गई है। जिनके पास से तलाशी के दौरान 2 देशी लोडेड पिस्टल, 2 कारतूस, 05 मोबाईल, 17 हजार नगद व एक दो एटीएम कांड बरामद किए गए है।
प्रशांत के घर के तलाशी के दौरान पुलिस ने 1 काला बैग, 1 सैम्संग का टैब, 7 हजार नगद रूपया, 3 चेकबुक, 2 पासबुक, अरूण कुमार का मैट्रिक का मूल अंकपत्र, 2 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड, विभिन्न बैंक का 7 एटीएम कार्ड बरामद किया गया।
वही विवेक के घर से तलाशी के दौरान लूट का 1 मोबाईल फोन, 5 हजार नगद, 1 लैपटॉप और 2 एटीएम कार्ड बरामद कर जप्त किया गया है। एसपी ने बताया पकड़े गए प्रशांत और नितेश की दोस्ती रिमांड होम में ही हुई थी। जहां से प्रशांत पहले ही घर आ चुका था। वही सात दिन के लिए बाहर आए रितेश और अन्य साथियों के साथ लूट की योजना बनाई थी।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट