दोस्तों के साथ बैठे युवक पर बदमाशों ने किया ताबड़तोड़ फायरिंग, अस्पताल में चल रहा है इलाज

NALANDA: बिहार में अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है। अपराधी बेखौफ हो कर दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नालंदा का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी है। इस घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है।

दरअसल, लहेरी थाना क्षेत्र के सोहनकुआं ब्रम्हस्थान मोहल्ले में दिन दहाड़े बदमाशों ने दोस्तों के साथ बैठे युवक को गोली मारकर दी है। जिसकी बाद बदमाश मोके से फरार हो गए। आनन फानन में जख्मी युवक को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लगाया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। 

बता दें कि, जख्मी युवक की पहचान सोहन कुआं निवासी नथुन यादव का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रुप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी थानाध्यक्ष दीपक कुमार अस्पताल पहुंचकर जख्मी युवक से घटना की जानकारी लिया है। वहीं मोहल्ले में चर्चा है कि ब्राउन शुगर के मामले में गोलीबारी की घटना घटी है। मोहल्ले के युवकों के बीच इसका कारोबार जोर शोर से चल रहा है।

Nsmch
NIHER

डीएसपी ने बताया कि युवक से पूछताछ की गई है । युवक अभी घटना का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहा है। आसपास में लगे थे सीसीटीवी फुटेज और अन्य श्रोत से बदमाशों की पहचान की गई है। जल्दी मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।