बदमाशों ने एसडीओ को मैसेज कर गोली मारने की दी धमकी, अधिकारी ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की लगायी गुहार

बदमाशों ने एसडीओ को मैसेज कर गोली मारने की दी धमकी, अधिकारी ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की लगायी गुहार

MOTIHARI : मोतिहारी में बदमाशों ने मैसेज कर विद्युत एसडीओ को गोलियों से भुनने की धमकी दिया है ।मैसेज मिलने के बाद एसडीओ के पूरे परिवार में दहशत का माहौल है। विद्यूत एसडीओ ने थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाया है। एसडीओ को जान मारने की धमकी मिलने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी।

मामला जिला के अरेराज विधूत विभाग से जुड़ा है। अरेराज विद्युत एसडीओ मधुकर वनमाली ने अरेराज ओपी थाना में आवेदन देकर मैसेज करने वाले को आरोपित किया है। अरेराज विधूत एसडीओ  आवेदन में लिखा है कि आज सुबह सो उठा तो सरकारी मोबाइल पर 8651972099 से मुझे अभद्र गालियां व गोलियों से छलनी करने की धमकी दी जा रही थी 

मैसेज देने वाले ने अपने आप को टिकुलिया का राजू दुबे बताया है ।मैसेज में लिखा है कि तुम मेरा फोन पिक नही करते हो ।जितना बचने का प्रयाश कर ले। बच नहीं पाओगे। तुम्हें गोलियों से छलनी करके ही रहूंगा। अगर मेरे काम अपैल के अंतिम सप्ताह तक नही कर देते। वहीं मैसेज में फीडर से जोड़ने की बात भी लिखी गयी है।

Find Us on Facebook

Trending News