BREAKING NEWS : सासाराम में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

SASARAM : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताज़ा मामला जिले के बिक्रमगंज में सामने आया है। बिक्रमगंज थाना के रेलवे स्टेशन के पास बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में युवक को रेलवे स्टेशन के समीप गोली मारी है। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है।
मृतक युवक बिक्रमगंज के धारुपुर वार्ड संख्या 21 का निवासी मुरारी प्रसाद सिंह का 37 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार सिंह बताया जा रहा है। फिलहाल अभी घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
सासाराम से राजू की रिपोर्ट