NAWADA : बिहार की नवादा से बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है जहां गस्ती के दौरान थाना प्रभारी पर बदमाशों ने हमला किया है। जिसमें थाना प्रभारी जख्मी हो गए हैं। जख्मी हालत में नवादा के सदर अस्पताल में जाकर इलाज करवा रहे हैं। बता दे कि बुंदेलखंड थाना प्रभारी सैयद अख्तर पर हमला किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया है कि गस्ती के दौरान बदमाशों के द्वारा हमला किया गया है। एक बदमाश की पहचान कर ली गई है और अन्य की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
बतादें कि बदमाशों ने बुंदेलखंड इलाका के पार नवादा इलाका में ही थाना प्रभारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी को अंदरूनी पिटाई की है और शरीर के चेहरे पर भी पिटाई करने का निशान है।
थाना प्रभारी सैय्यद अख्तर ने कहा है कि अक्सर मेरे द्वारा बदमाशों को खतरा ज्यादा है और इसी को लेकर ही बदमाशों के द्वारा हमें अकेला देखकर मौका पाकर हम पर हमला किया गया है। इसके बाद हम गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। बदन में और चेहरे पर वार किया गया है। बदमाशों ने अचानक पीछे के आकार हमला किया जिसके कारण ही हम गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।