तेज प्रताप यादव के घर से चोरी हुए पैसे से ऐश कर रहा है पुराना कर्मी, गिरफ्तारी नहीं होने पर पर्यावरण मंत्री ने जताई नाराजगी

PATNA : पर्यावरण एवं वन मंत्री माननीय तेज प्रतापयादव जी के चुराए पैसों से मंत्री जी का पूर्व नौकर महंगे होटलों में ऐश कर रहा है। पिछले कई दिनों से पुलिस के गिरफ्त से दूर नौकर चंदन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई वीडियो डाली है जिसमे वो महंगे होटलों में शराब पीते देखा जा सकता है। इस बात की जानकारी खुद तेज प्रताप ने पुलिस को दी है। साथ ही मामले में लगभग आठ माह गुजरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।

दरअसल पटना के रहने वाला नौकर चंदन अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है,एक साल पूर्व ही आरोपी पर एफआईआर दर्ज की गई थी,जिसके बाद से ही वो फरार चल रहा है और पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नही कर पाई है।चंदन ने लाखों रुपये कैश और महंगे सामान तेज प्रताप जी के 2 एम स्ट्रेड रोड स्थित सरकारी आवास से चोरी की थी जिसके बाद से ही वो फरार है। 

बीते साल 27 मई को हुई थी चोरी

तेज प्रताप यादव के घर से चोरी की यह घटना बीते साल 27 मई को हुई थी।  जब तेज प्रताप यादव के साथ लगभग आठ साल से रहे रहे किदवईपुरी निवासी वीरेंद्र प्रताव ने कीमती सामान और तीन बैग की चोरी की थी। जिसमें करीब एक लाख रुपए के कपड़े. दो लाख की सोने की चेन, 2.25 लाख कैश और एक आईफोन चुरा लिया था। 

Nsmch

पुलिस को लिखे लेटर में तेज प्रताप ने बताया है कि चंदन नालंदा में अपने पैतृक गांव में ऑक्सीजन प्लांट बैठाने की तैयारी कर रहा है। यहां तक कि पुलिस केस करने पर अपने साथियों से मुझे परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी।यहां तक उसने मेरी गाड़ी भी ठोक कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने  सचिवालय थाना को लिखित आवेदन देकर चंदन को गिरफ्तार करने तथा चोरी हुए सामान और पैसे को वापस दिलाने की मांग की है।