बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वोटों की भीख मांगने वाले ही देते हैं इफ्तार पार्टी : बीजेपी नेता

वोटों की भीख मांगने वाले ही देते हैं इफ्तार पार्टी : बीजेपी नेता

NEW DELHI : अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले हैदराबाद के  बीजेपी विधायक राजा सिंह  ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि वोटों की भीख मांगने वाले ही इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ धर्म और उनकी धार्मिक पुस्तकें हिन्दुओं को कफिर बताते हुए उन्हें मारने की शिक्षा देती हैं। जो हिन्दुओं को मारने की बात करते हैं, उनके लिए मैं कैसे इफ्तार पार्टी दे सकता हूं या इफ्तार पार्टी में शामिल हो सकता हूं। राजा सिंह ने कहा है कि वह न तो इस तरह का कोई आयोजन करेंगे और न ही इस प्रकार के किसी आयोजन में शामिल होंगे।

THE-ONLY-ONES-WHO--BEGGING-FOR-VOTE-GIVES--IFFTAR-PARTY-BJP-LEADER2.jpg

 विधायक राजा सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट में एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया है। मैसेज में विधायक ने कहा कि उनके एक मित्र ने उन्हें इफ्तार पार्टी का आयोजन करने का सुझाव दिया जैसा कि रमजान के महीने में अन्य नेता करते हैं। उन्होंने कहा, ‘इन दिनों तेलंगाना के अनेक विधायक सिर पर टोपी लगा कर सेल्फी लेते हुए इफ्तार पार्टी का आयोजन करने में मशगूल हैं। वे सोचते हैं कि अगर उन्हें वोट बैंक की राजनीति करनी है तो उन्हें सबका साथ, सबका विकास के बारे में सोचना होगा.’ विधायक ने कहा कि यह उनकी सोच है, जो उनके साथ इफ्तार में बैठते हैं वे वोट के भिखारी हैं, मेरी सोच अलग है। सिंह ने कहा कि उनका हिंदू धर्म सबका आदर करने की शिक्षा देता है। उन्होंने कहा कि जब दुनियाभर में 50 मुस्लिम देश और 100 ईसाई देश हैं तो क्यों एक हिंदू राष्ट्र नहीं हो सकता। बीजेपी नेता ने कहा कि वह अखंड़ हिंदू राष्ट्र, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, पूरे देश में गोवध पर प्रतिबंध और कश्मीरी पंडितों की वापसी का सपना देखते हैं.

Suggested News