बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पेपर लीक में बुरी तरह से घिर चुके गया डीईओं ने सेंटरों के निर्धारण के लिए अब पूर्व डीएम पर फोड़ा ठिकरा, कहा - विभाग को नहीं देते थे जानकारी

पेपर लीक में बुरी तरह से घिर चुके गया डीईओं ने सेंटरों के निर्धारण के लिए अब पूर्व डीएम पर फोड़ा ठिकरा, कहा - विभाग को नहीं देते थे जानकारी

GAYA : बीपीएससी सेंटरों को तय करने को लेकर घिर चुके गया डीईओ कार्यालय ने अब सीधे सीधे गया जिले के पूर्व डीएम पर आरोप लगाया है कि सेंटरों के तय करने में उनके कार्यालय से कोई जानकारी नहीं दी जाती थी। सेंटरों को तय किए जाने को लेकर चल रहे विवाद में जब न्यूज4नेशन ने गया के डीईओ से संपर्क कर यह जानने की कोशिश की उन्होंने सीधे सीधे इसके लिए पूर्व डीएम अभिषेक सिंह को जिम्मेदार ठहरा दिया। जबकि एक दिन पहले उन्होंने पूछताछ में यह कहा था कि सेंटरों को तय करने के वर्तमान डीएम कार्यालय से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। लेकिन अब वह अपनी बात से मुकर गए हैं।

जारी लेटर के बारे में पूछने पर बदल गए सुर

दरअसल, न्यूज4नेशन के द्वारा गया डीईओ से सेंटरों के निर्धारण को लेकर यह जानने की कोशिश की थी कि जब बीते 2 अप्रैल को उनके कार्यालय से सेंटरों के लिए सूची डीएम ऑफिस भेजी गई थी, तो अब उससे वह क्यों मुकर रहे हैं। जिस पर डीईओ ने साफ कहा कि उक्त बयान उन्होंने मौजूदा डीएम के लिए नहीं, बल्कि पूर्व डीएम अभिषेक सिंह के लिए दी थी। डीईओ ने इस दौरान यह बात भी स्वीकार किया कि उन्होंने पुरानी सूची को ही दोबारा तैयार कर भेज दिया था और डीईओ कार्यालय को कोई जानकारी नहीं दी जाती थी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी यहां परीक्षाएं हुई थी।

इस सूची की बात कर रहे डीईओ

जानकारी के अनुसार सेंटरों को लेकर नवंबर में गया डीईओ ऑफिस से 41 सेंटरों के नाम, वहां कितने परीक्षार्थी शामिल होंगे और वहां किसे केंद्राधीक्षक की जिम्मेदारी दी जाएगी, इसकी पूरी जानकारी दी गई थी। इन 41 सेंटरों में 8वें नंबर पर राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज का नाम है। लेकिन किसी कारण से उस समय परीक्षा स्थगित हो गई। उक्त लेटर 2 नवंबर को डीईओ ऑफिस से जारी की गई थी,जिस पर तत्कालिक डीएम अभिषेक सिंह ने 20 नवंबर को अपने हस्ताक्षर किए थे। चूंकि परीक्षा की तिथी आगे बढ़ा दी गई, जिसके कारण यह सूची बाद में फिर से इस्तेमाल किया गया। डीईओ इस लिस्ट की बात कर रहे थे 
 
 राम शरण सिंह कॉलेज को लेकर काट दिया फोन

जब न्यूज4नेशन ने उनसे राम शरण सिंह कॉलेज में सेंटर दिये जाने को लेकर पूछा गया कि उन्होंने उसकी जांच की या नहीं, तो डीईओ ने फोन काट दिया। जिसके बाद डीईओ ने दोबारा फोन नहीं उठाया  

बता दें कि गया में बीपीएससी सेंटरों के  निर्धारण को लेकर जो लेटर बीपीएससी को भेजे गए थे, उसकी एक कॉपी न्यूज4नेशन के पास उपलब्ध है, जो बताते हैं कि गया डीईओ की सिफारिश पर ही जिले में सेंटरों के लिए डीएम त्यागराजन ने अनुशंसा की थी। 

Suggested News