बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्याज पर लाल हो रही जनता को जल्द मिलेगी राहत, केन्द्र सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम

प्याज पर लाल हो रही जनता को जल्द मिलेगी राहत, केन्द्र सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम

NEWS4NATION DESK : प्याज के आसमान छू रहे भाव को लेकर पूरे देश में जनता परेशान है। कहीं किचन का बजट बिगड़ गया है तो कहीं खाने का स्वाद कम हो गया है। इसे लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। लेकिन जल्द ही इससे राहत मिलने वाली है। 

सरकार ने टर्की से 11 हजार मीट्रिक टन प्याज का आयात का फैसला किया है। अपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि MMTC ने 11 हजार एमटी प्याज के आयात का ऑर्डर दे दिया है।
 
 हालांकि टर्की से आनेवाला प्याज भी लोगों को जल्द राहत नहीं देने वाला है।  क्योंकि यह दिसंबर अंत या जनवरी की शुरुआत तक भारत पहुंच पाएगा। सरकार ने मिस्र भी 6090 एमटी प्याज मंगाया है, जो दिसंबर के मध्य तक भारत पहुंचेगा, जिससे कीमतों में थोड़ी राहत की उम्मीद की जा रही है। 

बता दें कई राज्यों में प्याज 120 रुपये किलो तक मिल रहा है। जानकारों का कहना है कि पुराना स्टॉक लगभग खत्म होने को है और 15 जनवरी के बाद गुजरात और नासिक से प्याज की नई फसल आने के बाद ही प्याज की कीमतों से राहत मिल सकती है।
 
 

Suggested News