पुलिस की हनक अपराधियों पर तनिक भी नहीं, पहले हुआ बम धमाका अब हुई लगातार 4 राउंड फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप

BHAGALPUR: भागलपुर में शनिवार की शाम जहां बम धमाके से दहला वहीं आज चार राउंड फायरिंग से मोहल्ले में हड़कंप  मच गया। ऐसा प्रतीत हो रहा हो कि थानेदारों का हनक अपराधियों पर नहीं दिख रहा। दिनदहाड़े नशेड़ियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कभी भी हल्की-फुल्की विवाद पर भी फायरिंग करने से पीछे नहीं हटते।

ताजा मामला बवरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज महेशपुर हरिजन टोला का है। जहां नशे के कारोबारियों और नशेड़ियों के बीच हल्की विवाद में लगातार 1 घंटे के अंदर चार राउंड गोलियां चलाई गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मिली जानकारी अनुसार यह घटना शाम 5 बजे की है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

Nsmch
NIHER

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। वहीं गोली चलने की सूचना पर मोहल्ले में दहशत का माहौल है। बताते चलें कि, बीते ही दिन हुए बम धमाके से पूरा इलाके में हड़कंप मच गया था। वहीं एक बार फिर अपराधियों का तांडव दिखने को मिला है।