पटना में नहीं थम रहा बालू कारोबारियों की हत्या का सिलसिला, 20 दिन में दूसरी हत्या, पुल के नीचे मिली लाश

पटना में नहीं थम रहा बालू कारोबारियों की हत्या का सिलसिला, 2

PATNA : पटना जिले के रानीतलाब के कनपा पुल के पास देर रात्रि बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रानीतलाब थानाक्षेत्र के बेरर गांव निवासी देवराज सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है। 

फिलहाल हत्या का कारण आपसी रंजिश बताए जा रहा है पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार के घटना को लेकर कहा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।

बता दें कि पिछले बीस दिन में पटना क्षेत्र में बालू से जुड़ी यह तीसरी घटना है। लगभग 15 दिन पहले भी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में बालू के कारोबार से जुड़े एक युवक की हत्या घटना सामने आई थी। उसके बाद बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर भी सोन नदी क्षेत्र में जमकर फायरिंग हुई थी, जिसमें पांच पोकलेन जला दी गई थी

Nsmch