बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा, सुविधा नहीं देने का लगाया आरोप

क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा, सुविधा नहीं देने का लगाया आरोप

BAGAHA : बगहा एक प्रखंड के राधेश्याम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परसौनी फार्म के क्वारंटाइन सेंटर के प्रवासी मजदूरों ने सोमवार को भोजन की गुणवत्ता व अन्य सुविधाओं के अभाव को ले हंगामा करते हुए परसौनी चौक पर मुख्य सड़क एनएच 727 को जाम कर दिया. इसकी सूचना चौतरवा थानाध्यक्ष को दी गयी. इसके बाद तत्काल थानाध्यक्ष विनय मिश्र ने परसौनी चौक पर पहुंचकर प्रवासी मजदूरों को समझा बुझाकर वापस भेजा. 

मजदूरों की मांग थी कि उन्हें भोजन में हरी सब्जी नहीं दिया जा रहा है. बिजली की व्यवस्था ठीक नही है. उन्हें किट नहीं मिला है. वही इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ बगहा एक शशि भूषण सुमन, सीओ उदय शंकर मिश्र सेंटर पर पहुंचे.

 प्रवासी मजदूरों की शिकायत सुनी व मौके पर ही समाधान कराया. साथ ही बताया कि शीघ्र सभी मजदूरों का खाता खुलवाया जाएगा. आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की असुविधा होने पर सीधे उन्हें सूचित करें. 

इसके बाद सेंटर पर सभी कर्मियों से पूछताछ की गयी. कर्मियों को निर्देश दिया गया कि किसी प्रकार की दिक्कत हो तो पहले उन्हें सूचित करें. 

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट


Suggested News