बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वैशाली में नकली तिलकुट बनाने के गोरखधंधे का पर्दाफाश, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैशाली में नकली तिलकुट बनाने के गोरखधंधे का पर्दाफाश, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

VAISHALI : त्योहारो के शुरू होते ही मिलावटखोरों का काली कमाई का जरिया रफ्तार पकड़ता नजर आ ही जाता है। चाहे दीपावली का त्यहार हो या मकर संक्रांति का त्योहार। मिलावट खोर लोगो को लगातार खाने के सामानों का नकली सामान मार्केट में बेचने की फिराक में लग जाते है। इसी कड़ी में जिले में नकली तिलकुट बनाने के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है। 

दरअसल दिल्ली के आई एसियोर आई पी एजेंसी प्रोटेक्शन एजेंसी के मो सहदुल्लाह ने जंदाहा थाना में लिखित सूचना देकर नकली तिलकुट बनाने का शिकायत किया था। बताया गया की देश के नामी ब्रांड प्रमोद तिलकुट का नकली प्रोडक्शन जंदाहा बाजार में पारस नाथ चौधरी द्वारा किया जा रहा था। जिसकी सूचना के आलोक में जब जंदाहा पुलिस की टीम के साथ दिल्ली से आई आई एसियोर आई  पी के फील्ड ऑफिसर द्वारा छापेमारी की गई। तब मामले का खुलासा हुआ है। 

मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिले में धड़ल्ले से ब्रांडेड नकली तिलकुट की खेप को खपाने की तैयारी चल रही थी। जिसमे पारस नाथ चौधरी को नकली ब्रांडेड तिलकुट की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है।

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट 

Suggested News