पटना में नमामि गंगे के तहत बनी सड़कें हुई जानलेवा... जगह जगह धंस रही हैं सड़कें, जान हथेली पर लेकर चलने को मजबूर लोग

पटना. राजधानी पटना में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत किए गए कार्यों की दोयम दर्जे की गुणवत्ता से आम लोगों में खासा आक्रोश है। पटना में लगातार सड़के धंस रही हैं और लोग जान हथेली पर लेकर आवागमन करने को मजबूर है। 

पटना सिटी के कई इलाकों में लगातार 3 दिनों के अंदर अलग अलग स्थानों पर सड़क धंसने की खबरें सामने आई हैं. इस क्रम में पटना सिटी के खाजेकलां थाना अंतर्गत मोगलपुरा पुलिस चौकी के समीप सड़क धंस गई है। बताया जा रहा है कि सीमेंट लदा ट्रैक्टर रास्ते से गुजर रहा था. अचानक ट्रैक्टर का चक्का सड़क पर धंस गया। 

वहीं इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन लगातार सड़क धंसने से लोगो मे आक्रोश है. नमामि गंगे परियोजना के तहत हुए कार्य में अनिमियता का आरोप लगा रहे हैं. 

Nsmch
NIHER