वैशाली में नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला : बदमाशों ने तेज धार हथियार से वारकर कर की पूर्व मुखिया पति की हत्या

HAJIPUR : वैशाली जिले में हत्याओं का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। यहां बेखौफ हो चुके अपराधी लगातार लोगों को निशाना बना रहे है। ताजा मामला गंगा ब्रिज थाना से जुड़ा है। जहां बदमाशों ने पूर्व मुखिया पति की धारधार हथियार से हत्या कर दी है। मृत रामेश्वर राय गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव का रहने वाला था। फिलहाल, पुलिस मामले में शव को कब्ज में लेकर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वर राय रात बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर घात लगाए अपराधियों बाइक करओवरटेक टेक कर रोक दिया। जब तक बाइक सवाल कुछ समझ पता अपराधियों ने तेज हथियार से सर पर हमला कर दिया पूर्व मुखिया की मौत हो गई हालांकि जब तक लोग जुड़ते अपराधी मौके से फरार हो चुके थे।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं हत्या की घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में मौके पर पहुंचे, सदर एसडीपीओ मैं लोगों को समझा बूझकर जाम हटवाया।