बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंडल कारा का निरीक्षण करने पहुंची जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम, महिला कैदियों के मुकदमों की ली जानकारी

मंडल कारा का निरीक्षण करने पहुंची जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम, महिला कैदियों के मुकदमों की ली जानकारी

GOPALGANJ : जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश मालवीय के निर्देश पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रमोद कुमार महथा द्वारा मंडल कारा चनावे स्थित लीगल एड क्लीनिक एवं कारा का आज निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के समय काराधीक्षक एवम कारा के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे l 

मंडल कारा स्थित लीगल एड क्लीनिक में कार्यरत पीएलवी द्वारा संधारित रजिस्टर, कार्यकलाप एवं अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल किया गया एवं इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए l सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मंडल कारा के विभिन्न वार्डों यथा तरुण वार्ड, सीनियर सिटीजन वार्ड, महिला वार्ड आदि का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के क्रम में कैदियों से विधिक सहायता, उनके वादों में वकील होने आदि के संबंध में पूछताछ की गई l 

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सभी बंदियों से बढ़ते ठंड को देखते हुए उनके पास गर्म कपड़े, कंबल आदि की उपलब्धता के बारे में पूछा गया एवम उक्त के संबंध में सभी बंदियों द्वारा गर्म कपड़े, कंबल आदि की उपलब्धता की बात बताई गई l कारा प्रशासन द्वारा कारा में कैदियों हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण कराने हेतु निर्देशित किया गया एवम कारा प्रशासन द्वारा अविलंब प्रशिक्षण शुरू करने का आश्वासन दिया गया l 

प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात बंदी जेल से बाहर निकलने के बाद सही रास्ता अपनाए एवं अपना तथा अपने परिवार का भविष्य संवारे l  निरीक्षण के क्रम में कारा के महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया गया जिसमें महिला बंदियों से उनके वादों में अधिवक्ता होने के संबंध में पूछताछ की गई एवं सभी महिला बंदियों द्वारा अपना अपना अधिवक्ता होने की बात बताई गई l

 महिला वार्ड में कुछ बच्चे भी थे जिनके पढ़ाई के संबंध में पूछा गया और जेल प्रशासन द्वारा बच्चों की पढ़ाई उनके पौष्टिक भोजन आदि के संबंध में बताया गया l सचिव द्वारा कारा प्रशासन को मंडल कारा की साफ सफाई, खान-पान, सभी वार्ड में कैदियों के रहने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देशित किया गया l निरीक्षण के समय श्री अनुराग वर्मा प्रो. मुंसिफ भी उपस्थित रहे l

Suggested News