आतंकवादियों के गाड़ी में रखे बम के धमाके से नहीं मरा, लेकिन एक सड़क हादसे में 112 के ड्राइवर की चली गई जान

BHAGALPUR :भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत एनएच 31 पर तत्काल सेवा 112 डायल नंबर  पर तैनात एक चालक की देर शाम पकरा मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है ।वही मृतक की पहचान पुलिस जिला नवगछिया के समीप मधतपुर निवासी अमित कुमार यादव उर्फ पंकज कुमार  के रूप में की गई है।

 वही आस पास के लोगों के अनुसार अमित कुमार  दिवाह गस्ती कर अपने घर को जा रहा था। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में  उसकी मोटरसाइकिल आने से बुरी तरह जख्मी हो गया था।इसे स्थानीय लोगों द्वारा अनुमंडल अस्पताल नवगछिया   ले गया। लेकिन सर में अधिक चोट लगने से खून का ज्यादा रिसाव हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई थी। 

ग्रामीणों ने बताया की पूर्व में यह सेना में भी गाड़ी ही चलाया करता था। वहीं आतंकवादियों ने इसके गाड़ी में बम रख दिया था और बम को गाड़ी के बाहर फेंकने में इसकी हाथ का दो अंगुली भी उर गया था ।वह इस घटना के बाद परिजनों को इसकी सूचना मिलने पर  घर में कोहराम मच गया है।