बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जंगल छोड़ आबादी वाले इलाके में पहुंचा बाघ, कई लोगों ने किया देखे जाने का दावा, बना हुआ है डर का माहौल

जंगल छोड़ आबादी वाले इलाके में पहुंचा बाघ, कई लोगों ने किया देखे जाने का दावा, बना हुआ है डर का माहौल

BETIA : प.चम्पारण के रामनगर प्रखंड क्षेत्र  मे इन दिनों लोगों को बाघ का खौफ सता रहा है। हालांकि सूचना के बाद वन विभाग की टीम इलाके में बाघ के पगमार्क की तलाश कर रही हैं। वही ग्रामीणों का दावा है कि बाघ गांव के आसपास घूम रहा है। जंगल से भटक कर रिहायशी क्षेत्र में बाघ आने की खबर के बाद ग्रामीण  आग का सहारा ले रहे है। 

मामला रामनगर प्रखंड के सोनखर पंचायत के शिवपुर कॉलनी सरेह की हैं। जहां अलग अलग जगहों पर बाघ दिखने का मामला प्रकाश मे आया है। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हैं। ग्रामीणों के द्वारा गांव के सरकारी विधालय के समीप सरेह में गन्ने के खेत के पास देर शाम को बाघ नजर आया तो किसी को पचांयत के बंजरीया गांव के पास नजर आया। 

फिलहाल, वन विभाग के कर्मी पग - मार्ग के तलाश कर रही है। वन विभाग का दावा है कि  पग मार्ग के जरिए जल्द ही बाघ का पता लगा उसे जंगल मे छोड़ दिया जाएगा। बहरहाल, वन विभाग जब तक बाघ के बारे में पता नहीं लगा लेता है, तब तक यहां के लोगों की जान सांसत में बनी रहेगी।

Suggested News