बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गाय और बंदर की अनोखी शव यात्रा, भोज का भी आयोजन

गाय और बंदर की अनोखी शव यात्रा, भोज का भी आयोजन

आरा :  बिहार के आरा जिले में गाय और बंदर की अनोखी शव यात्रा निकाली गई, जिसे देख हर आंखे नम थी. यही नहीं हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार भोज का भी आयोजन किया गया.  यह घटना भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के बिंदगावां गाँव की है. 

बताया जाता है कि बिजली विभाग की लापरवाही से बिंदगावां गांव में खेत मे चारा खा रही एक गाय और पेड़ पर बैठा एक बंदर करंट की चपेट में आ गया. हुआ कुछ यूं कि रोज की तरह बिंदगावां का एक किसान अपनी गाय को ले खेत मे चारा खिलाने गया था कि तभी 11 हज़ार की बिजली की तार गाय पर टूट कर गिर गई और पेड़ पर बैठा बन्दर भी उसके चपेट में आ गया और दोनों की मौत हो गई.

गाय और बंदर की मौत से आहत किसान फुट फुट कर रोने लगा. जैसे ही ग्रमीणों को इस घटना की सूचना मिली सभी ने पूरे हिन्दू रीति रिवाज की तरह से गाय और बंदर की अंतिम यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाल कर दोनों का अंतिम संस्कार किया। इतना ही नहीं हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार गाय और बंदर के मृत्यु पर बारहवीं का भी आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

Suggested News