HAJIPUR : जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव नगर विश्राम टोला में भूमि विवाद में एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाठी डंडे से पीट-पीटकर दिनदहाड़े बदमाशों ने हत्या कर दिया। बुजुर्ग की हत्या करने के बाद मौके से सभी बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिवार वालों से घटना का जानकारी लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान स्थानीय 60 वर्षीय लाल बहादुर राय के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लाल बहादुर राय एवं राजेश्वर राय के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर राजेश्वर राय अनिल राय अरविंद राय उदय राय समेत अन्य लोगों ने मिलकर लाठी डंडे से पीट-पीट कर बुजुर्ग की हत्या कर दिया। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि अनिल राय अरविंद राय उदय राय समेत अन्य लोगों ने लाठी डंडे से पीट-पीट कर बुजुर्ग की हत्या कर दिया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश घर छोड़कर फरार हो गया।
घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि लाल बहादुर राय सुबह मवेशी को चारा खिलाने के लिए बथान आया था। इसी दौरान घोड़ा को घास चरने के लिए खुटा ठोक रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने मौके पर पहुंचकर लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग वहां पहुंच गए। परिवार वालों ने स्थानीय एक डॉक्टर को बुलाकर लाया। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत्य घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है। पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि भूमि विवाद में पाटीदार द्वारा एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना को अंजाम देने वाले पाटीदार घर छोड़कर फरार हो गया।