BODH GAYA : बोधगया घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात मिली है> यहां अब हिलिकॉप्टर से पर्यटक घूम सकेंगे,आज दिन रविवार को एयरपोर्ट से हिलिकॉप्टर् सेवा की शुरुआत की गई है।
बोधगया और गया के मुख्य पर्यटक स्थल पर एरियल व्यु ले सकेंगे,महाबोधी मंदिर विष्णुपद मंदिर प्रागबोधी,और प्रेत शीला का एरियल व्यू की शुरुआत हुई है। इच्छुक पर्यटक नोड वन से टिकट खरीदकर गया एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर सवार होंगे और पूरे गया का एरियल व्यू कर सकेंगे।
इसके लिए मात्र सात हजार रुपया शुल्क के रूप में निर्धारित किया गया है, रविवार को गया जिलाधिकारी डा त्याग राजन एसएम ने महाबोधि मन्दिर और विष्णुपद मंदिर का एरियल व्यू लिया।