पंचायत चुनाव पति के खिलाफ पत्नी ने छेड़ दी चुनावी जंग, जीते कोई भी घर में ही आएगा मुखिया का पद

NAWADA : नवादा जिले के सदर ब्लाक में नामांकन करवाने पहुंचे उरैना पंचायत के दो मुखिया प्रत्याशी ने आज नामांकन करवाए हैं और नामांकन के दिन काफी गहमागहमी भीड़ देखने को मिला है। लेकिन सबसे बड़ी दिलचस्पी यह है कि एक ही पंचायत से दो प्रत्याशी एक तरफ पति तो दूसरी तरफ पत्नी मुखिया उम्मीदवार के लिए नामांकन करवाया है।
बता दें कि उरैन पंचायत के मुखिया के उम्मीदवार अमित कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी का नामांकन का पर्चा भरा तो वहीं पर उनके प्रतिद्वंदी धर्मपत्नी पूनम कुमारी ने भी प्रखंड विकास पदाधिकारी का मुखिया के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करवाई है।
बता दें कि पूनम कुमारी ने कहा कि हमारा अधिकार है और हम अपने अधिकार के साथ इस चुनाव के मैदान में उतरे हैं। जनता ने हमें सपोर्ट किया है और हम चुनाव के मैदान में उतरे। हम किसी की हार जाने की सोच रख कर मैदान में नहीं उतरे हैं। विकास के मुद्दे पर मैदान में उतरे हैं।
वहीं पति अमित कुमार ने कहा कि सबका अधिकार है अधिकार के तहत हर लोग नामांकन करवा सकते हैं हमारी धर्मपत्नी अगर चुनाव में उतरी है तो मुखिया तो घर का ही बनेगा पत्नी बने या पति बने।